Share Market Latest Update: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की गिरावट है. 949.26 (-1.16%) की गिरावट के साथ 80 हजार 799.97 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में 221.4 (-1.07%) की गिरावट के साथ 24,383 पर कारोबार कर रहा है. एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा गिरावट आई है.
मंगलवार को सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट और 16 में तेजी है. वहीं एक में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी और मीडिया 1.08 प्रतिशत और 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि निफ्टी बैंक में गिरावट है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.16 प्रतिशत की गिरावट और कोरिया का कोस्पी 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 16 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की शुद्ध बिक्री 278.70 करोड़ रुपये रही. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) की शुद्ध बिक्री 234.25 करोड़ रुपये रही.
16 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.032 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43 हजार 754 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.38 प्रतिशत की बढ़त के बाद 6 हजार 074 पर और नैस्डैक 1.24 प्रतिशत की बढ़त के बाद 20 हजार 173 पर क्लोज हुआ.
जानिए कल कैसा था बाजार का हाल ?
कल यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 384 अंकों की गिरावट के साथ 81 हजार 748 पर क्लोज हुआ. निफ्टी में भी 100 अंकों की गिरावट रही. यह 24 हजार 668 पर क्लोज हुआ. वहीं, बीएसई मिडकैप 350 अंकों की बढ़त के साथ 48 हजार 126 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 40 में गिरावट और 9 में तेजी रही. वहीं, 1 शेयर बिना किसी बदलाव के क्लोज हुआ. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 3.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्लोज हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें