Share Market Latest Update: शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार 6 जून को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 75,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 250 से ज्यादा अंकों की तेजी है. यह 22,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सरकारी (पीएसयू) बैंक और रियलिटी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. एसबीआई के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी है.
बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा (Share Market Latest Update)
एनडीए को एक बार फिर बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी के बहुमत वाली पार्टी का नेता चुने जाने के बाद निवेशकों का बाजार में भरोसा बढ़ा है. अब निवेशक फिर से खरीदारी कर रहे हैं, इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
अमेरिकी बाजार में भी तेजी
बुधवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली. डाउ जोंस 0.25% बढ़कर 38,807.33 पर बंद हुआ. एसएंडपी 1.18% बढ़कर 5,354.03 पर और नैस्डैक 1.96% बढ़कर 17,187.91 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में भी आज बढ़त देखने को मिल रही है.
एनएसई का विश्व रिकॉर्ड, 6.15 घंटे में 1971 करोड़ ऑर्डर
देश के सबसे बड़े एक्सचेंज एनएसई ने बुधवार को सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक 1971 करोड़ ऑर्डर और 28.05 करोड़ ट्रेड प्रोसेस किए. यह एक दिन में ट्रांजेक्शन का विश्व रिकॉर्ड है.
कल बाजार में 3% से ज्यादा की तेजी आई थी
इससे पहले कल यानी 5 जून को सेंसेक्स 2,303 अंकों (3.20%) की बढ़त के साथ 74,382 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 735 अंकों (3.36%) की बढ़त देखने को मिली थी. यह 22,620.35 पर बंद हुआ था.
4 जून को सेंसेक्स 4389 अंकों (5.74%) की गिरावट के साथ 72,079 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 1,379 अंकों (5.93%) की गिरावट आई, यह 21,884 पर बंद हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक