Share Market News : आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 14 जून को सेंसेक्स करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ 76,900 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 40 अंकों की बढ़त के साथ 23,440 पर कारोबार कर रहा है. सुबह बाजार में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान मिडकैप इंडेक्स ने 45,887 का उच्च स्तर बनाया. वहीं, स्मॉलकैप 51,192 के स्तर पर पहुंच गया. मिडकैप का टॉप गेनर एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजी और स्मॉलकैप का टॉप गेनर एवेंटल रहा.
पेन्ना अधिग्रहण के कारण अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में 2% से अधिक की तेजी
अडानी समूह की अंबुजा सीमेंट पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) में 100% हिस्सेदारी खरीद रही है. इस खबर के बाद आज अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 2.20% की बढ़त के साथ 679.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट्स के शेयर को ‘खरीदें’ रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस 735 रुपये प्रति शेयर है.
आज मई महीने के थोक महंगाई के आंकड़े जारी होंगे (Share Market News)
आज थोक महंगाई (WPI) के आंकड़े जारी होंगे. विशेषज्ञों के मुताबिक मई में थोक महंगाई बढ़कर 4% पर पहुंच सकती है. अप्रैल में यह 1.26% थी. इसका मुख्य कारण ईंधन महंगाई हो सकती है. अप्रैल में ईंधन महंगाई 1.38% थी, जिसके बढ़कर 7% पर पहुंचने की उम्मीद है.
इससे पहले अप्रैल महीने में थोक महंगाई 1.26% थी, जो 13 महीने का उच्चतम स्तर था. वहीं, इससे एक महीने पहले यानी मार्च 2024 में यह 0.53% थी. फरवरी में थोक महंगाई 0.20% और जनवरी में 0.27% थी.
कल एफआईआई ने ₹3,033 करोड़ और डीआईआई ने ₹553.88 बेचे
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली की. एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, एफआईआई ने ₹3,033 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी ₹553.88 करोड़ के शेयर बेचे.
कल शेयर बाजार ने बनाया ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 13 जून को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77,145 और निफ्टी ने 23,481 का स्तर छुआ था. हालांकि, इसके बाद इसमें मामूली गिरावट आई और सेंसेक्स 204 अंकों की बढ़त के साथ 76,810 पर बंद हुआ.
वहीं, निफ्टी में भी 75 अंकों की तेजी आई. यह 23,398 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक