Share Market Open Today: आज यानी 19 फरवरी को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 20 अंकों की बढ़त के साथ 72,445 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 20 अंक बढ़कर 22,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया.
शुक्रवार को बाजार में रही तेजी
इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 16 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 376 अंकों की बढ़त के साथ 72,426 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 129 अंकों की तेजी रही और यह 22,040 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखी गई. स्पाइसजेट के शेयरों में 11.28% की बढ़त देखी गई. दरअसल, स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह ने बिजी बी एयरवेज के साथ गो फर्स्ट को खरीदने के लिए बोली लगाई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक