Share Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की और लगातार खरीदारी से भारी बढ़त बनाई. सेंसेक्स आज बड़ी छलांग के साथ 61 हजार के ऊपर खुला, जबकि निफ्टी ने 18 हजार के स्तर पर कारोबार करना शुरू किया. आज निवेशकों की नजर टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों पर है.
आज सुबह सेंसेक्स 180 अंक की बढ़त के साथ 61,122 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ, जबकि निफ्टी 65 अंक चढ़कर 18,184 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ. आज वैश्विक बाजार में तेजी का असर निवेशकों पर देखने को मिला और उन्होंने शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया. लगातार निवेश के चलते सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 61,259 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 72 अंकों की तेजी के साथ 18,191 पर कारोबार करना शुरू किया.
इन शेयरों से आज का मुनाफा
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और इंफोसिस जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और लगातार खरीदारी से ये शेयर टॉप गेनर्स की सूची में आ गए. वहीं एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और एचयूएल जैसी कंपनियों में शुरुआत से ही बिकवाली देखने को मिली. टॉप लूजर की लिस्ट में ये शेयर पहुंचे.
किस सेक्टर ने दी बढ़त
आज के कारोबार के हिसाब से देखें तो निफ्टी आईटी और पीएसयू में सबसे ज्यादा तेजी आई है. इन दोनों इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी है, जबकि निफ्टी बैंक 0.4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. रियलमी इंडेक्स में आज 0.2 फीसदी की गिरावट दिख रही है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी आज सुबह 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
एशियाई बाजार हरे निशान पर
आज एशिया के ज्यादातर शेयर बाजारों में तेजी का माहौल है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सुबह 0.40 फीसदी की तेजी रही, जबकि जापान का निक्केई 1.76 फीसदी की तेजी में कामयाब रहा. हांगकांग का शेयर बाजार 1.79 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.64 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट भी आज 0.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें – Big Breaking: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को MP में जान से मारने की धमकी, फोन पर दी धमकी, FIR
अब 10 मिनट में नहीं होगी Zomato की फूड डिलीवरी, फिलहाल सर्विस बंद, नई योजना लाने की तैयारी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक