Share Market Opning : सेंसेक्स आज यानी 28 अगस्त को 60 अंकों की बढ़त के साथ 81,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 20 अंकों की बढ़त के साथ 25,040 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 9 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 18 में गिरावट है. बैंकिंग और मेटल सेक्टर को छोड़कर एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी है.

एशियाई बाजार में गिरावट (Share Market Opning)

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.23% और हांगकांग का हैंग सेंग 0.98% नीचे है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12% और कोरिया का कोस्पी 0.48% नीचे है.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 27 अगस्त को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 1,503.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 604.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 

27 अगस्त को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.024% की बढ़त के साथ 41,250 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.16% की बढ़त के साथ 17,754 पर बंद हुआ. एसएंडपी500 0.16% की गिरावट के साथ 5,625 पर बंद हुआ.

कल बाजार सपाट रहा 

इससे पहले कल यानी 27 अगस्त को सेंसेक्स 13 अंकों की बढ़त के साथ 81,711 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 7 अंकों की बढ़त रही, यह 25,017 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट और 18 में तेजी रही.