Share Market Opning : शेयर बाजार ने आज यानी 3 जुलाई को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,074 और निफ्टी ने 24,307 का स्तर छुआ. फिलहाल सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ 80,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी है. यह 24,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिल रही है. बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयरों में ज्यादा तेजी है. एचडीएफसी बैंक के शेयर में 3 फीसदी की तेजी है. वहीं आईटी और एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इससे पहले कल यानी 2 जुलाई को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. 7 महीने में 70 हजार से 80 हजार पर पहुंचा सेंसेक्स

सेंसेक्स को 70 हजार से 80 हजार पर पहुंचने में 7 महीने लगे थे. 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 70 हजार पर था, जो अब 3 जुलाई को 80 हजार पर पहुंच गया है. वहीं, सेंसेक्स को 60 हजार से 70 हजार पर पहुंचने में 2 साल से ज्यादा का वक्त लगा. इस साल अब तक सेंसेक्स में 10% की तेजी देखने को मिली है और पिछले 1 साल में 22% की तेजी देखने को मिली है.

आज एशियाई बाजारों में बढ़त (Share Market Opning )

एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई 0.88% ऊपर है. ताइवान वेटेड 1.02% ऊपर है और कोरिया का कोस्पी 0.30% ऊपर है. हैंग सेंग 0.72% ऊपर कारोबार कर रहा है. हालांकि, शंघाई कंपोजिट में 0.42% की गिरावट देखने को मिल रही है.

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त देखने को मिली. डॉव जोन्स 162 (0.41%) अंकों की बढ़त के साथ 39,331 पर बंद हुआ. नैस्डैक 149.46 (0.84%) अंकों की बढ़त के साथ 18,028 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 33 (0.62%) अंकों की बढ़त के साथ 5,509 पर बंद हुआ.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार, 2 जुलाई को 2,000.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 648.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.