बीते सप्ताह निफ्टी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 17185 के स्तर पर और बैंक निफ्टी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 39305 के स्तर पर बंद हुआ था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि रुपये में उतार-चढ़ाव और अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड में रुझान इस हफ्ते कारोबार को प्रभावित करेंगे. रुपए की बात करें तो बीते सप्ताह डॉलर के मुकाबले यह रिकॉर्ड 82.69 के स्तर तक फिसला था. सप्ताह के आखिरी दिन रुपया 82.21 के स्तर पर बंद हुआ. टेक्निकल आधार पर डॉलर में हद से ज्यादा खरीदारी हो चुकी है. ऐसे में प्रॉफिट बुकिंग के कारण गिरावट संभव है. 👉👉👉 (यहां जरूर करें Click)
जियो पॉलिटिकल टेंशन, मंदी की आहट और फेडरल रिजर्व के अग्रेसिव रुख से बाजार पर पहले से ही दबाव है. इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी आर्थिक सुधार को भी झटका देगा. घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह घोषित होने वाले तिमाही नतीजों और वैश्विक रुझानों से तय होगी. इसके अलावा विदेशी पूंजी का प्रवाह भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा.
एक्सपर्टस की सलाह
एक्सपर्ट ने कहा कि सपोर्ट लेवल पर खरीदारी की सलाह होगी. सितंबर तिमाही में कंपनियों के नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है जिससे बाजार को बल मिल सकता है. अगर निफ्टी 17350 के ऊपर कायम रहता है तो यह 17700 की तरफ मूव करेगा. अगर बैंक निफ्टी 39800 के ऊपर कायम रहता है तो यह 40500 की तरफ रुख करेगा. टेक्निकल आधार पर ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के व्यापक आंकड़े महत्वपूर्ण होंगे. इसके अलावा डॉलर सूचकांक, कच्चा तेल और अमेरिकी बांड के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी.
इस हफ्ते तिमाही नतीजे होंगे अहम
एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए जिनके मुताबिक फंसे कर्ज के लिए प्रावधान घटाने से उसका समेकित शुद्ध लाभ 22.30 फीसदी बढ़कर 11,125.21 करोड़ रुपये हो गया है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस हफ्ते सारा ध्यान कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगा तथा भावी आय वृद्धि के बारे में जानना दिलचस्प होने वाला है.
- CG NEWS: ये कैसा True Love! Girl Friend ने Social Media में किया इग्नोर तो किया सुसाइड
- पुलिस कस्टडी में मौत मामले में बड़ी कार्रवाईः थाना प्रभारी निलंबित, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जाएंगे सतवास
- महाकुंभ 2025 : आपदाओं से निपटने अत्याधुनिक मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल की तैनाती, डेढ़ टन तक वजन उठाने के साथ उसे हटाने में भी है सक्षम
- Darbhanga News: वॉलीबॉल खेलने गए सिपाही की हार्ट अटैक से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- Punjab News: बठिंडा में बस हादसा, नाले में गिरी बस, ड्राइवर समेत 8 की मौत…