भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार, 28 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 650 से ज़्यादा अंक चढ़ा, जबकि निफ्टी 25,300 के पार चला गया. यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार पॉजिटिव दायरे में कारोबार कर रहा है. हालांकि बाद में बाजार डाउन हुआ, लेकिन अभी भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है.

यूरोपीय संघ के साथ फ्री ट्रेड डील और ग्लोबल बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया. तेल और गैस, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, पावर और कमोडिटी शेयरों में सबसे ज़्यादा तेजी देखी गई. सुबह करीब 10 बजे, BSE सेंसेक्स 82,503.97 पर कारोबार कर रहा था, जो 646.49 अंक ऊपर था. निफ्टी 196.70 अंक चढ़कर 25,372.10 पर पहुंच गया.
शेयर बाजार में आज की तेजी के तीन मुख्य कारण थे:
- भारत और यूरोपीय संघ के बीच ट्रेड डील
भारत और यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा. इसे “सभी डील्स की जननी” कहा जा रहा है. इस समझौते के तहत, यूरोप को होने वाले लगभग 99% भारतीय एक्सपोर्ट पर टैक्स कम किया जाएगा. भारत को होने वाले 97% से ज़्यादा यूरोपीय एक्सपोर्ट पर ड्यूटी कम की जाएगी. यह डील ग्लोबल GDP के लगभग एक चौथाई हिस्से को कवर करेगी और लगभग 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगी.
- ग्लोबल बाजारों से मज़बूत संकेत
दक्षिण कोरिया के KOSPI, शंघाई के SSE कम्पोजिट और हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स सहित एशियाई बाज़ार बुधवार सुबह पॉजिटिव दायरे में कारोबार कर रहे थे. इससे पहले, मंगलवार रात को अमेरिकी शेयर बाज़ार भी ज़्यादातर तेज़ी के साथ बंद हुए थे. इससे आज भारतीय बाजारों को भी बढ़ावा मिला.
- इंडिया VIX में गिरावट
इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (इंडिया VIX), जो शेयर बाज़ार के निवेशकों के बीच डर के स्तर को दिखाता है, बुधवार को 2% से ज़्यादा गिरकर 14.13 पर आ गया. VIX में गिरावट का मतलब है कि बाज़ार में उतार-चढ़ाव कम हुआ है और निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.
आगे क्या?
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स पर 25,180 से ऊपर की सीधी चाल रिवर्सल का संकेत देगी, जिसका संभावित लक्ष्य 25,800 हो सकता है. हालांकि, 25,580 के आसपास रेजिस्टेंस की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर निफ्टी 25,400 का लेवल पार नहीं कर पाता है, तो सावधानी बरतने की जरूरत है. मौजूदा आउटलुक को बदलने के लिए 25,080 से नीचे जाने की जरूरत होगी. हालांकि, ट्रेडिंग घंटों के दौरान तेज गिरावट की संभावना कम है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


