Share Market Sensex and Nifty: आज यानी बुधवार 10 जनवरी को शेयर बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 3 अंक की गिरावट के साथ 71,383 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी में 15 अंकों की गिरावट है और यह 21,529 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखी गई.

ऑनलाइन गेमिंग कंपनी डेल्टा कॉर्प का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ साल-दर-साल 59% घटकर 34.48 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का रेवेन्यू 181.54 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 18% कम है. आज कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

ज्योति सीएनसी के आईपीओ का मौका (Share Market Sensex and Nifty)

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ कल यानी 9 जनवरी से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. यह आईपीओ पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. कंपनी के शेयर 16 जनवरी को बाजार में लिस्ट होंगे. वह इस इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट यानी 45 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹315-₹331 प्रति शेयर तय किया है. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹331 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,895 का निवेश करना होगा. खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ₹193,635 का निवेश करना होगा.