Share Market: भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार को जबरदस्त तेजी है. सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की छलांग लगाकर 81,500 के पार पहुंच गया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 81,600 तक पहुंच गया था. निफ्टी ने भी दमदार प्रदर्शन किया और 150 अंकों की मजबूती के साथ 25,030 के स्तर को छुआ.

Share Market Update
Share Market Update

आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 हरे निशान पर रहे, जबकि सिर्फ 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए. निवेशकों के लिए ये दिन शानदार रहा, क्योंकि IT, बैंकिंग और रियल्टी जैसे प्रमुख सेक्टरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली.

IT और बैंकिंग सेक्टर में तेजी

आज के कारोबार में आईटी इंडेक्स ने बाजार की रफ्तार को सबसे ज्यादा ताकत दी. NSE का IT इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा. TCS, इंफोसिस और HCL टेक जैसी कंपनियों के शेयरों में मजबूती रही. इंफोसिस का शेयर 5% तक उछलकर बंद हुआ, जबकि TCS और टेक महिंद्रा में 1%-3% की बढ़त देखने को मिली.

बैंकिंग, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी 1% तक की तेजी आई. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि घरेलू निवेशक इन सेक्टरों को लेकर आशावादी बने हुए हैं. वहीं, मेटल और हेल्थकेयर सेक्टर में भी अच्छी खरीदारी दर्ज हुई.

किन कंपनियों के शेयर चढ़े, किनके गिरे

लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. वहीं, ऑटो सेक्टर के दिग्गज—महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स में गिरावट रही.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में तेजी और 17 में गिरावट दर्ज की गई. ट्रेंट और जोमैटो जैसे शेयर 1.5% तक टूटे.

विदेशी निवेशकों का रुख

9 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,050 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 83 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

हालांकि अगस्त का महीना विदेशी निवेशकों के लिए कमजोर रहा था, जब उन्होंने 46,902 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इसके उलट, घरेलू निवेशकों ने उसी अवधि में करीब 94,829 करोड़ रुपए की जमकर खरीदारी की.

ग्लोबल मार्केट का असर

भारतीय बाजार में तेजी का असर ग्लोबल सेंटिमेंट से भी जुड़ा है. एशियाई बाजारों में बुधवार को सकारात्मक रुझान दिखा. जापान का निक्केई 0.66% चढ़कर 43,748 पर और कोरिया का कोस्पी 1.57% की बढ़त के साथ 3,311 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.19% ऊपर 26,246 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17% बढ़कर 3,813 पर रहा.

अमेरिकी बाजारों में भी मंगलवार, 9 सितंबर को मजबूती रही. डाउ जोन्स 0.43% बढ़कर 45,711 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट में 0.37% और S&P 500 में 0.27% की तेजी दर्ज की गई.

मंगलवार का कारोबार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 9 सितंबर को भी बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया था. सेंसेक्स 314 अंक चढ़कर 81,101 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 95 अंकों की तेजी के साथ 24,869 पर बंद हुआ. उस दिन भी आईटी सेक्टर में तेजी रही और इंफोसिस, अडाणी पोर्ट्स, HCL टेक और TCS जैसे दिग्गजों के शेयरों में उछाल दर्ज हुआ.

निवेशकों का मूड

लगातार दो दिनों की तेजी से निवेशकों का मूड सकारात्मक हो गया है. विदेशी निवेशकों की वापसी, ग्लोबल मार्केट की मजबूती और IT व बैंकिंग सेक्टर में सुधार की उम्मीदों ने बाजार को नई ऊर्जा दी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m