मुंबई. आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट (Share Market) हरे निशान पर खुला. सेंसेक्स (Sensex) करीब 440.88 अंक की तेजी के साथ 51720.39 अंक के स्तर पर खुला. वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 123.10 अंक की तेजी के साथ 15297.90 अंक के स्तर पर खुला. आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,809 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,282 शेयर तेजी के साथ और 402 गिरावट के साथ खुलीं. वहीं 125 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले.
निफ्टी के टॉप गेनर (Top Gainer) की बात करें तो जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 422.15 रुपये के स्तर पर खुले. टाटा स्टील का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 738.20 रुपये के स्तर पर खुले. आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 100.85 रुपये के स्तर पर खुले.
Know about the stock in focus with our research experts.
@kavitadeepeshjain
.
.#swastikainvestmart #piramal #profit #stocksinfocus #stocks #stockmarket #stockmarketindia #trading #investment #reelkarofeelkaro #reelitfeelit #reelhaitofeelhai #reels #instagramreels pic.twitter.com/0VE1ioHGuw— Swastika Investmart (@SwastikaInvest) March 3, 2021
इसके अलावा निफ्टी के टॉप लूजर (Top Loser) की बात करें तो एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 926.70 रुपये के स्तर पर खुला. बजाज ऑटो का शेयर करीब 35 रुपये की गिरावट के साथ 3,833.05 रुपये के स्तर पर खुला. एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 725.65 रुपये के स्तर पर खुला.
https://youtu.be/kQaG9GpI-cs