Share Market Tips: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं और आपके पास रेहटन टीएमटी के शेयर हैं तो यह खबर आपको खुश करने वाली है। जी हां, आयरन एंड स्टील कारोबार से जुड़ी यह कंपनी कम समय में अपने निवेशकों को बड़ा फायदा देने वाली है। इस एमएमई कंपनी के शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। कंपनी की तरफ से बोनस और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया गया है।

आयोजित प्रत्येक चार के लिए 11 बोनस शेयर

कंपनी को 10 रुपये के अंकित मूल्य के एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये के अंकित मूल्य के 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने हर चार शेयर पर 11 बोनस शेयर देने की भी बात कही है।

इसके लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 जनवरी 2023 की रिकॉर्ड तिथि की घोषणा की है। वर्तमान में कंपनी टीएमटी बार और राउंड बनाती है, जो मुख्य रूप से निर्माण उद्योग में उपयोग किए जाते हैं। रेहतन टीएमटी के शेयर की कीमत 442 रुपये है।

रेहतन का आईपीओ 2022 में ही

रेहतन टीएमटी का आईपीओ 2022 में आया था। इसके शेयर सितंबर 2022 में बीएसई में लिस्ट हुए थे। उस वक्त रेहतन के आईपीओ की कीमत 70 रुपये थी। इस शेयर में कम समय में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है।

52 हफ्ते का हाई लेवल 479 रुपये और लो लेवल 50.60 रुपये है। मंगलवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह 442 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार के कारोबारी सत्र में भी इसमें तेजी देखने को मिल रही है।

अगर आपने उस समय इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज आपका निवेश बढ़कर 7 लाख रुपये हो गया होता। कंपनी का कुल मार्केट कैप 945 करोड़ रुपए है और यह अहमदाबाद बेस्ड कंपनी है। रहतान रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड को वर्ष 1984 में शामिल किया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus