Share Market Today : शेयर बाजार में आज यानी 12 जून को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 76,700 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की तेजी है. यह 23,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आईटी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है.

बाजार में आई तेजी की वजहें (Share Market Today)

  • मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार हुआ. डाउ जोंस 0.31% की बढ़त के साथ 38,747 पर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी 0.27% की बढ़त के साथ 5,375.32 पर बंद हुआ.
  • विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 11 जून को 111.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,193.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इससे कारोबारी धारणा में तेजी आई है.
  • मई के लिए खुदरा महंगाई के आंकड़े आज शाम जारी होंगे. विशेषज्ञों के मुताबिक इसमें कमी आ सकती है. अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.83% रही. इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.

ले ट्रैवल्यूज टेक्नोलॉजी के आईपीओ का आखिरी दिन

आज (12 जून) ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवल्यूज टेक्नोलॉजी के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ का आखिरी दिन है. रिटेल कैटेगरी में इस आईपीओ को 18 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है.

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 38% यानी 36 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ग्रे मार्केट प्राइस (जीएमपी) के मुताबिक, 93 रुपये के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 129 रुपये (93+36=129) पर हो सकती है. इस आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट यानी 161 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 88-93 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹93 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,973 का निवेश करना होगा. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2093 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ₹194,649 का निवेश करना होगा.

कल बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली थी

इससे पहले कल यानी 11 जून को बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली थी. सेंसेक्स 32 अंकों की गिरावट के साथ 76,457 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 5 अंकों की बढ़त के साथ 23,264 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही.