Share Market Top Gainers Today: इस लेख की मदद से हम शेयर बाजार के पांच ऐसे शेयरों के बारे में बात करेंगे. जिन्होंने पिछले एक महीने के दौरान अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. शेयर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इसने अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को भी छुआ. आइए जानते हैं शेयरों के बारे में.
स्टाइलम इंडस्ट्रीज
Stylam Industries ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को कुल 42% का रिटर्न दिया है. अच्छे प्रदर्शन के दम पर शेयर ने 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 1515 रुपये को भी छू लिया है. स्टाइलम इंडस्ट्रीज कंपनी लैमिनेट्स, सॉलिड सरफेस पैनल्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है.
हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल
हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल ने पिछले एक महीने के दौरान 33% रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस शेयर ने 124.5 रुपये के 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर को भी हासिल किया है. कंपनी की बात करें तो यह 1987 से बाजार के केमिकल सेक्टर में कारोबार कर रही है. कंपनी के प्रमुख उत्पाद नेफ़थलीन, कोल टार पिच, एसएनएफ और क्रेओसोट ऑयल हैं.
टैनफैक इंडस्ट्रीज
अगली कंपनी टैनफैक इंडस्ट्रीज है. जो पिछले एक महीने में 30 फीसदी का उछाल आया है. शेयर के अच्छे प्रदर्शन से निवेशक काफी खुश हैं. दूसरी तरफ शेयर भी 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 1690.15 रुपये पर पहुंच गया है. Tanfac Industries केमिकल सेक्टर की कंपनी है. यह कंपनी ओलियम, हाइड्रोफ्लोरिक और सल्फ्यूरिक एसिड आदि बनाती है.
ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज
पिछले एक महीने के दौरान ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब दस फीसदी का उछाल देखा गया है. शेयर में अच्छी तेजी की वजह से इसने 46.5 रुपये के 52 हफ्ते के नए उच्चतम स्तर को छू लिया. शेयर की मौजूदा बाजार कीमत 45.16 रुपये के आसपास चल रही है.
अल्ट्राटेक सीमेंट
सीमेंट की दुनिया की जानी-मानी कंपनी UltraTech Cement Stock (UltraTech Cement Share Price) ने पिछले एक महीने के दौरान 0.24 की बढ़त दिखाई है. शेयर हाल ही में 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा है. जो 7908.75 रुपये है.