Share Market Update: आज 18 दिसंबर को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली. पहेले निफ्टी करीब 84,300 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा, जिसमें 200 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं सेंसेक्स में भी 50 अंकों से ज्यादा की कमजोरी आई और यह करीब 25,800 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया.
वही अब, सेंसेक्स +90.80 (0.11%) की तेज़ी के साथ 84,650.45 पर कारोबार कर रहा है, और निफ्टी +27.20 (0.11%) की बढ़त के साथ 25,845.75 पर.
Also Read This: Nephrocare Health IPO Listing: क्या आपने भी लगाया था दांव, जानिए कितने में हुई लिस्टिंग…

ग्लोबल मार्केट में गिरावट
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.90 प्रतिशत गिरकर 3,979 पर और जापान का निक्केई 1.29 प्रतिशत गिरकर 48,874 पर बंद हुआ.
हांगकांग का हैंग सेंग 0.37 प्रतिशत गिरकर 25,374 पर बंद हुआ, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16 प्रतिशत बढ़कर 3,876 पर बंद हुआ.
17 दिसंबर को अमेरिकी बाजारों में डाउ जोंस 0.47 प्रतिशत गिरकर 47,885 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक 1.81 प्रतिशत और S&P 500 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए.
Also Read This: Rupee Vs Dollar Update : लगातार गिरावट के बाद संभला रुपया, जानिए कितने प्रतिशत चढ़ा ?
FIIs और DIIs का हाल
17 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने करीब 2,060 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसी दिन FIIs की हिस्सेदारी 1,172 करोड़ रुपये रही, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की हिस्सेदारी 769 करोड़ रुपये की रही.
17 दिसंबर तक FIIs कुल 22,284 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं. वहीं बाजार को सपोर्ट कर रहे DIIs ने इस दौरान 43,609 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
नवंबर महीने में FIIs ने 17,500.31 करोड़ रुपये का नेट निवेश किया. वहीं DIIs ने 77,083.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इससे साफ है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का मजबूत सहारा मिल रहा है.
कल भी बाजार में रही गिरावट
इससे पहले 17 दिसंबर को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. निफ्टी 120 अंक गिरकर 84,560 पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स में 42 अंकों की गिरावट आई और यह 25,819 के स्तर पर बंद हुआ.
Also Read This: Share Market Update: बाजार खुलते ही लाल हुआ शेयर बाजार, Sensex 182 अंक फिसला, Nifty 25813 पर कर रहा कारोबार…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



