Share Market Update: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मतदान और नतीजों के बीच आज यानी 6 नवंबर को सेंसेक्स 767.23 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथन 80,243.87 पर कारोबार कर रहा है निफ्टी भी 228.55 अंकों की बढ़त के साथ 24,441.85 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट है. एनएसई का आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा 3.39% चढ़ा है.
Share Market Update: एशियाई बाजारों में भी तेजी
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 2.25% चढ़ा है. वहीं, कोरिया का कोस्पी 0.013% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.29% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
5 नवंबर को यूएस डाउ जोंस 1.02% बढ़कर 42,221 पर और एसएंडपी 500 1.23% बढ़कर 5,782 पर बंद हुआ. नैस्डैक 1.43% बढ़कर 18,439 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 5 नवंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹2,569.41 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹3,030.96 करोड़ के शेयर खरीदे.
कल बाजार दिन के निचले स्तर से 1,180 अंक चढ़ा
इससे पहले कल यानी 5 नवंबर को सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 78,296 से 1,180 अंक चढ़ा था. दिन भर के कारोबार के बाद यह 694 अंकों की बढ़त के साथ 79,476 पर बंद हुआ.
निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 23,842 से 371 अंक चढ़ा. यह 217 अंकों की बढ़त के साथ 24,213 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में तेजी और 11 में गिरावट रही. एनएसई के मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.84% की तेजी रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें