Share Market Update: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स में 329.02 (0.42%) अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. यह 78,294.01 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है. निफ्टी में भी करीब 139.45 ((0.59%) अंकों की तेजी है. यह 23,755.50 के लेवल पर बिजनेस कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 27 में तेजी और सिर्फ 3 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में तेजी और 4 में गिरावट है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.05 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस में 1.38 प्रतिशत का उछाल है. निफ्टी ऑटो और मीडिया में गिरावट देखने को मिल रही है.
एशियाई बाजारों का कैसा चल रहा कारोबार? (Share Market Update)
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 1.98 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 0.28 प्रतिशत की तेजी में है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ बिजनेस कर रहा है.
क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट के आईपीओ आज से खुल गए हैं. निवेशक इसके लिए 9 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. शेयर्स 14 जनवरी को बीएसई-एनएसई पर लिस्ट होंगे.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 6 जनवरी को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 2 हजार 575.06 करोड़ रुपए के शेयर्स सेल किए. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने भी 5 हजार 749.65 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.
6 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.060 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42 हजार 706 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.55 प्रदेश की बढ़त के साथ 5 हजार 975 पर और नैस्डैक 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19 हजार 864 पर क्लोज हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक