Share Market Update : आज यानी मंगलवार (4 मार्च) को सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 72900 के स्तर पर आ गया है. निफ्टी में भी 100 अंकों की गिरावट आई है, यह 22,000 से नीचे कारोबार कर रहा है. यह 9 महीनों में बाजार का सबसे निचला स्तर है. 4 जून 2024 को सेंसेक्स 72,079 के स्तर पर था.

Share Market Crash Inside Story

आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.54% की गिरावट है. वहीं, रियल्टी इंडेक्स में 1.68% की गिरावट है. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 1.66% की गिरावट आई है. ऑटो इंडेक्स में 1.21% और मेटल में 1.32% की गिरावट है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

वैश्विक बाजार में गिरावट (Share Market Update)

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 1.82% की गिरावट आई है. हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.51% की गिरावट आई है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11% नीचे है. 3 मार्च को विदेशी निवेशकों (FII) ने 11,639 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DII) ने 12,308 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 3 मार्च को अमेरिका का डाउ जोंस 1.48% गिरकर 43,191 पर बंद हुआ. S&P 500 में 1.76% और नैस्डैक कंपोजिट में 2.64% की गिरावट आई.

बाजार में गिरावट की वजह

आज यानी 4 मार्च 2025 से मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाया जा रहा है. चीन पर भी 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था, हम पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे. कोई भी देश हो – भारत या चीन, वे हमसे जो भी शुल्क लेंगे, हम भी वही शुल्क लगाएंगे. 2 अप्रैल से दुनिया के बाकी देशों पर पारस्परिक शुल्क लागू होगा. भारत समेत दूसरे देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाए जाने की धमकी से बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

सोमवार को सेंसेक्स में 112 अंकों की गिरावट

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (3 मार्च) को सेंसेक्स 112 अंकों की गिरावट के साथ 73,085 पर बंद हुआ. निफ्टी में 5 अंकों की गिरावट आई और यह 22,119 पर बंद हुआ.

सुबह सेंसेक्स हरे निशान में खुला और 73,649 का दिन का उच्चतम स्तर बनाया. यानी ऊपरी स्तरों से बाजार में करीब 550 अंकों की गिरावट आई. सबसे ज्यादा गिरावट बैंक और मीडिया शेयरों में आई. निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.10% और बैंक इंडेक्स 0.48% गिरकर बंद हुआ. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.26% की बढ़त देखने को मिली. मेटल और आईटी इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.