Share Market Update: आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 14 फरवरी को सेंसेक्स -381.33 (0.50%) अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 75, 757.64 के स्तर पर खुला. निफ्टी में भी −145.85 (0.63%) अंकों की तेजी है, यह 22, 885.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 0.56 प्रतिशत की तेजी है.

Also Read This: Apple Humanoid: iPhone के बाद अब iRobot? Apple जल्द लॉन्च करेगा ह्यूमनॉइड रोबोट…

जानिए एशियाई बाजारों में क्या है हाल? (Share Market Update)

एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.50 प्रतिशत ऊपर है. हांगकांग का हैंग सेंग 2.39 प्रतिशत ऊपर है और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत ऊपर है.

13 फरवरी को विदेशी इनवेस्टर्स (FII) ने 2 हजार 789.91 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (DII) ने 2 हजार 934.50 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.

13 फरवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44 हजार 711 पर क्लोज हुआ. S&P 500 इंडेक्स 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6 हजार 115 पर क्लोज हुआ. नैस्डैक 1.50 प्रतिशत चढ़ा.

Also Read This: महाकुंभ में यह Google Maps ट्रिक आपको भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम से बचा सकती है…

कल बाजार कैसा रहा ? (Share Market Update)

इससे पहले कल यानी 13 फरवरी को सेंसेक्स 32 अंकों की गिरावट के साथ 76 हजार 138 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी में भी 13 अंकों की गिरावट आई. यह 23 हजार 031 पर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 15 गिरे और 15 चढ़े. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 27 गिरे और 23 चढ़े. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.00 प्रतिशत की गिरावट रही.