Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 14 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 73,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त है. यह 22,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट दिख रही है.

स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी आज तेजी रही. स्मॉलकैप इंडेक्स 1000 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 41,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, मिडकैप इंडेक्स में 600 अंकों से ज्यादा की तेजी है. यह 38,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

गोपाल स्नैक्स के शेयर 13% नीचे सूचीबद्ध

आज बाजार में गोपाल स्नैक्स के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग हुई. गोपाल स्नैक्स के शेयर एनएसई पर 12.5% की छूट के साथ 351 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. वहीं, बीएसई पर यह 12.7% डिस्काउंट के साथ 350 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 401 रुपये था.

जेट एयरवेज के शेयर में 5% का अपर सर्किट

जेट एयरवेज के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन 5% का अपर सर्किट लगा. यह 2.25 रुपये (5.00%) बढ़कर 47.45 रुपये पर बंद हुआ. नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल यानी एनसीएलएटी ने जेट एयरवेज को जालान-कलरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) को सौंपने के फैसले को बरकरार रखा है. इसी वजह से इसके शेयरों में तेजी आ रही है.

निवेश का आखिरी मौका

ऑटोमोबाइल डीलरशिप कारोबार से जुड़ी कंपनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) 12 मार्च से खुल गया है. खुदरा निवेशक 14 मार्च तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी 601.55 जुटाना चाहती है.