Share Market Update: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन (मंगलवार, 19 अगस्त) शेयर बाजार ने सुबह से ही निवेशकों को चौंकाया. सेंसेक्स करीब +145.06 (0.18%) अंक चढ़कर 81,418.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी +36.15 (0.15%) अंक की छलांग लगाकर 24,913.10 तक पहुंच गया.
हालांकि यह तेजी पूरे बाजार में नहीं दिखी. सेंसेक्स के 13 शेयर हरे निशान पर रहे तो 17 लाल निशान में फिसल गए. बड़े खिलाड़ियों में रिलायंस और NTPC ने लगभग 0.15% की गिरावट दर्ज की, जबकि HCL टेक और मारुति के शेयरों पर दबाव बना रहा.
Also Read This: Toyota Camry Sprint Edition: दमदार हाइब्रिड इंजन, लग्जरी फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च
सेक्टर्स का हाल: कौन चढ़ा, कौन टूटा (Share Market Update)
NSE के इंडेक्स में तस्वीर मिली-जुली रही. मीडिया और मेटल सेक्टर ने मजबूती दिखाई, लेकिन ऑटो, IT, फार्मा और रियल्टी में गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई.
निफ्टी 50 के आंकड़ों पर नजर डालें तो 21 कंपनियों के शेयर चढ़े और 29 कंपनियां लाल निशान में बंद हुईं.
Also Read This: Airtel Network Issue: क्या आपको भी कॉलिंग और इंटरनेट में आ रही है कॉलिंग में दिक्कत? जानें क्या है वजह
ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेत (Share Market Update)
विदेशी बाजारों की दिशा भी स्थिर नहीं रही. जापान का निक्केई 0.14% टूटा, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.45% नीचे बंद हुआ. दूसरी ओर, चीन और हॉन्गकॉन्ग के बाजारों में मामूली तेजी देखने को मिली.
अमेरिकी बाजारों में भी उतार-चढ़ाव जारी रहा. डाउ जोन्स 0.07% टूटा, वहीं नैस्डैक 0.03% चढ़ा. S&P 500 लगभग सपाट बंद हुआ.
Also Read This: अचानक उछले Ashok Leyland के शेयर! क्या जीएसटी कटौती और ब्रोकरेज टारगेट से बनेगा नया गेम चेंजर?
निवेशकों की चाल (Share Market Update)
18 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 550 करोड़ की खरीदारी की. वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने दमदार एंट्री मारते हुए 4,100 करोड़ से ज्यादा की नेट खरीदारी की.
अगस्त महीने में अब तक FIIs ने करीब 23,640 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने लगभग 60,000 करोड़ की खरीदारी की है.
कल शेयर बाजार में थी जोरदार तेजी (Share Market Update)
सोमवार, 18 अगस्त को बाजार में बड़ी रफ्तार दिखी थी. सेंसेक्स 676 अंक उछलकर 81,274 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 246 अंक की छलांग लगाकर 24,877 पर पहुंचा. उस दिन ऑटो सेक्टर में जबरदस्त धमाका हुआ था. मारुति के शेयर ने 9% से ज्यादा की छलांग लगाई थी.
Also Read This: GMP से शून्य संकेत: आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को हो सकता है नुकसान; देखें पूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें