Share Market Update: आज 6 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब −132.08 (0.15%) अंक टूटकर 85,307.54 के आसपास ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी लगभग −4.50 (0.017%) अंक गिरकर 26,245.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है.

Also Read This: देश की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी ला रही है 1,071 करोड़ रुपये का IPO, जानिए निवेश से पहले की डिटेल्स

Share Market Update
Share Market Update

Also Read This: वेनेजुएला पर हमला करने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को खुली धमकी दी; बोले- ‘मुझे खुश करना जरूरी, पीएम मोदी मेरी बात नहीं माने तो टैरिफ…,’

ग्लोबल मार्केट में तेजी

एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का KOSPI इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,461 पर ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 0.70 प्रतिशत बढ़कर 52,191 के स्तर पर है.

हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,784 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.10 प्रतिशत बढ़कर 4,067 पर कारोबार कर रहा है.

5 जनवरी को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला. डॉव जोन्स 1.23 प्रतिशत बढ़कर 48,977 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 0.67 प्रतिशत गिरा, जबकि S&P 500 में 0.64 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.

Also Read This: सैन क्रिस्टोबल फील्ड से मिल सकता है 50 करोड़ डॉलर का डिविडेंड, जानिए इससे किसे होगा फायदा

FII और DII का डेटा

5 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने ₹3,268 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने ₹1,479 करोड़ के शेयर खरीदे.

दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,349.62 करोड़ के शेयरों की बिकवाली की. इसके मुकाबले DIIs ने ₹79,619.91 करोड़ के शेयर खरीदे, जिससे बाजार को घरेलू निवेशकों का मजबूत सहारा मिला.

Also Read This: अचानक गिरे सोने-चांदी के दाम, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, जानिए आज की गिरावट के पीछे की वजह

नवंबर में भी FIIs ने ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ के शेयर खरीदे थे. इससे साफ है कि बाजार को लगातार घरेलू निवेशकों का सपोर्ट मिल रहा है.

कल का बाजार हाल

कल यानी 5 जनवरी को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 322 अंक टूटकर 85,439 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 78 अंक गिरकर 26,250 के स्तर पर बंद हुआ.

Also Read This: अब बिना आधार लिंक नहीं मिलेगी ट्रेन टिकट, IRCTC ने बदले बुकिंग के नियम, जानिए पूरी डिटेल्स