Share Market Update: 8 अगस्त की शुरुआत में शेयर बाजार ने उम्मीद जगाई थी, लेकिन दोपहर आते-आते माहौल बदल गया. सेंसेक्स −424.80 (0.53%) अंकों की भारी गिरावट के साथ 80,198.45 के स्तर पर फिसल गया, जबकि निफ्टी −130.60 (0.53%) अंक टूटकर 24,465.55 पर कारोबार कर रहा है. इस गिरावट में बैंकिंग और IT सेक्टर की कमजोरी सबसे ज्यादा जिम्मेदार रही, वहीं FMCG और ऑटो सेक्टर ने कुछ राहत दी.
Also Read This: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT-5, जानिए 5 फीचर्स जो बदल देंगे AI की दुनिया

Share Market Update
बैंकिंग और IT शेयर बने गिरावट के सूत्रधार
सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयर ही हरे निशान में टिक पाए, जबकि बाकी 23 शेयर लाल निशान में डूब गए. बैंकिंग और IT स्टॉक्स में बिकवाली तेज रही. मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी निवेशकों की निकासी और ग्लोबल सेंटिमेंट में कमजोरी ने इस गिरावट को और गहरा कर दिया.
एशियाई बाजारों से आई नकारात्मक हवा (Share Market Update)
एशियाई बाजार भी आज अच्छे मूड में नहीं दिखे. जापान का निक्केई इंडेक्स 909 अंक चढ़कर 41,968 पर रहा, लेकिन कोरिया का कोस्पी 13 अंक फिसलकर 3,214 पर बंद हुआ. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 164 अंक की गिरावट के साथ 24,916 पर रहा. चीन का शंघाई कंपोजिट हल्की 2 अंकों की तेजी के साथ 3,642 पर टिक सका.
Also Read This: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फिर दिखाई अकड़, 50% टैरिफ लगाने के बाद भी बोले- ‘बात तब होगी, जब…,’
अमेरिकी बाजारों का मिला-जुला असर (Share Market Update)
7 अगस्त को अमेरिकी बाजारों में भी मिलाजुला रुख देखा गया. डाउ जोन्स 224 अंक गिरकर 43,968 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 73 अंक चढ़कर 21,242 पर पहुंचा. S&P 500 लगभग बिना बदलाव के 6,340 के स्तर पर बंद हुआ. इस अस्थिर माहौल ने भारतीय निवेशकों का भरोसा कमजोर किया.
कल की तेजी, आज बनी गिरावट का शिकार
7 अगस्त को सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 80,623 पर बंद हुआ था और निफ्टी में 22 अंकों की बढ़त रही थी. लेकिन आज बाजार अपने 79,811 के इंट्रा-डे लो से 812 अंकों की रिकवरी के बावजूद लाल निशान में बंद होने की राह पर है.
निवेशकों के लिए चेतावनी संकेत (Share Market Update)
विशेषज्ञों के अनुसार, निकट भविष्य में बैंकिंग और IT सेक्टर में वोलैटिलिटी बनी रह सकती है. ऐसे में निवेशकों को शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग में सावधानी और लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर चुनने की सलाह दी जा रही है.
Also Read This: इन 7 इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रहा है ₹10 लाख तक का भारी डिस्काउंट, Tata से लेकर Kia तक शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें