Share Market Update: कल की गिरावट के बाद आज 8 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी है. सेंसेक्स +1,669.47 अंकों (2.28%) से ज्यादा की तेजी के साथ 74,807.37 के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी करीब +506.65 अंकों (2.29%) की तेजी के साथ 22,668.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंक, आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है.

Also Read This: Nothing का नया बजट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें क्या हो सकता है खास…

बाजार में तेजी की 3 वजहें (Share Market Update)

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स करीब 6% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, हांगकांग का इंडेक्स 2% ऊपर है.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि कई देश टैरिफ पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं. इससे व्यापार युद्ध का तनाव थोड़ा कम हुआ है.
  • निफ्टी 50 और सेंसेक्स के चार्ट ओवरसोल्ड आरएसआई लेवल दिखा रहे थे. इससे शॉर्ट-कवरिंग और नई खरीदारी की उम्मीद पहले से ही थी.

Also Read This: Volkswagen Tiguan R-Line: भारत में लॉन्च के लिए तैयार है बेस्ट सेल्स एसयूवी, जानिए इसके शानदार फीचर्स…

7 अप्रैल को अमेरिकी बाजार में 0.91% की गिरावट आई (Share Market Update)

7 अप्रैल को अमेरिकी डाउ जोन्स 349 अंक (0.91%) गिरकर 37,965 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.23% की गिरावट आई. नैस्डैक कंपोजिट में 0.09% की वृद्धि हुई.

जापान का निक्केई 7.83%, कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 5.57%, चीन का शंघाई इंडेक्स 7.34% गिरा. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 13.22% गिरा.

यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का DAX इंडेक्स 4.26% नीचे बंद हुआ. ब्रिटेन का FTSE 100 इंडेक्स 4.38% और स्पेन का IBEX 35 इंडेक्स 5.12% नीचे बंद हुआ.

कल सेंसेक्स 2226 अंक और निफ्टी 742 अंक गिरा था (Share Market Update)

7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में साल की दूसरी बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 2226 अंक (2.95%) गिरकर 73,137 पर बंद हुआ. निफ्टी 742 अंक (3.24%) गिरकर 22,161 पर बंद हुआ. इससे पहले 4 जून 2024 को बाजार में 5.74% की गिरावट आई थी.

शेयर बाजार में बिकवाली के चलते निवेशकों की संपत्ति करीब 19 लाख करोड़ रुपये घट गई है. शुक्रवार यानी 4 अप्रैल को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 404 लाख करोड़ रुपये था, जो सोमवार को बाजार बंद होने के बाद करीब 389 लाख करोड़ रुपये रह गया है.

Also Read This: Impact of Trump Tariffs: Apple और Samsung भारत में बढ़ाएंगे निर्माण, जानें पूरी वजह…