Share Market Update: शेयर बाजार में 16 मई को मिला-जुला रुख देखने को मिला. शुरुआती सत्र में बाजार गिरावट के साथ खुला, जहां सेंसेक्स −242.57 (0.29%) अंकों से ज्यादा लुढ़क कर 82,288.17 के आसपास पहुंच गया. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट के साथ −62.35 (0.25%) और यह 24,999.75 के स्तर के करीब कारोबार करता नजर आया.
बाजार में निवेशकों की नजरें विशेष रूप से बैंकिंग और आईटी सेक्टर पर टिकी रहीं, जहां हल्की खरीदारी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 12 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे.
Also Read This: भारत में iphone होगा महंगा! डोनाल्ड ट्रंप ने टिम कुक से कहा- भारत में बंद करो एपल प्रोडक्ट का प्रोडक्शन, इंडिया अपना ख्याल खुद रख लेगा

बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर में दबाव बना रहा, लेकिन ऊर्जा और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में खरीदारी ने बाजार को कुछ हद तक संभाला. विशेषज्ञों के अनुसार विदेशी बाजारों से मिले संकेत और घरेलू स्तर पर मुनाफावसूली की प्रवृत्ति इसका मुख्य कारण रही.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो एशियाई शेयर बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखा गया. जापान का निक्केई 96 अंकों की गिरावट के साथ 37,659 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि कोरिया का कोस्पी 5 अंकों की बढ़त के साथ 2,621 पर था.
Also Read This: कम हुई होम लोन की ब्याज दरें, बैंकिंग शेयरों में दिखी रफ्तार, जानिए पूरा हाल…
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 164 अंक टूटकर 23,288 पर आ गया और चीन का शंघाई कंपोजिट 17.50 अंक गिरकर 3,363 पर बंद हुआ. अमेरिका में 15 मई को डाउ जोंस में 271 अंकों की तेजी रही और यह 42,322 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक में 34 अंकों की गिरावट रही.
Share Market Update. गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले, 15 मई को शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया था. सेंसेक्स 1200 अंक चढ़कर 82,531 पर बंद हुआ था और निफ्टी में 395 अंकों की तेजी आई थी, जिससे यह 25,062 के स्तर पर पहुंच गया था. यह निफ्टी के लिए 17 अक्टूबर के बाद पहली बार था जब उसने 25,000 का स्तर पार किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें