Share Market Update: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 10 दिसंबर को शेयर बाजार (market) की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 84,965 के पास ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी करीब 90 पॉइंट ऊपर 25,923 लेवल पर पहुंच गया है।

30 में से 23 शेयर हरे निशान में
Share Market Update: सेंसेक्स के 30 में से 23 स्टॉक्स आज बढ़त में दिखाई दे रहे हैं जबकि सिर्फ 7 शेयर लाल निशान में हैं। ट्रेंट, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व में 1% तक तेजी दर्ज हुई है। वहीं NSE के IT सेक्टर (technology stocks) में सबसे मजबूत buying दिखाई दे रही है।
एशिया में mixed signals, global market under pressure
ग्लोबल मार्केट (global market pressure) की बात करें तो एशियाई बाजारों में थोड़ा weakness नजर आया। जापान का निक्केई 0.41% टूटा, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.15% ऊपर गया। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.33% गिरा और शंघाई कंपोजिट में भी 0.72% की गिरावट रही। Share Market Update: कल अमेरिका में डाउ जोन्स 0.38% गिरा था, जबकि Nasdaq में मामूली बढ़त दिखाई दी। S&P 500 भी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
विदेशी निवेशक बेच रहे हैं, संभाल रहे हैं घरेलू निवेशक
9 दिसंबर को विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने कैश सेगमेंट में 2,971 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने लगभग 5,346 करोड़ की खरीदारी की। यानी मार्केट को अभी domestic support मिला हुआ है। Share Market Update: इसी महीने के पहले 7 ट्रेडिंग दिनों में FIIs करीब 13,953 करोड़ की सेलिंग कर चुके हैं, जबकि DIIs ने लगभग 27,254 करोड़ का निवेश किया है।
नवंबर में FIIs की तरफ से बिकवाली का दबाव जारी रहा
नवंबर में, विदेशी निवेशकों ने लगभग ₹17,500 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹77,000 करोड़ से ज़्यादा के शेयर खरीदे। इसका मतलब है कि बाज़ार को मुख्य रूप से घरेलू खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है।
पिछले दिन 436 अंकों की गिरावट
पिछले ट्रेडिंग दिन, मंगलवार, 9 दिसंबर को, सेंसेक्स 436 अंक गिरकर 84,666 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 121 अंक गिरकर 25,840 पर बंद हुआ। उस दिन 30 सेंसेक्स शेयरों में से 22 में गिरावट आई।
Share Market Update: एशियन पेंट्स में लगभग 4% की गिरावट आई। उस दिन IT सेक्टर में 1.19% की गिरावट देखी गई, लेकिन आज इस सेक्टर में खरीदारी की दिलचस्पी वापस आ गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



