Share Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 29 अगस्त को शेयर बाजार ने शुरुआती झटके के बाद रफ्तार पकड़ी. सेंसेक्स +41.06 (0.051%) अंक की बढ़त के साथ 80,121.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी करीब +5.90 (0.024%) अंक ऊपर चढ़कर 24,506.80 पर पहुंच गया है.
सेंसेक्स और निफ्टी की स्थिति
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर हरे निशान पर और 16 लाल निशान पर हैं. कोटक बैंक, ITC और HUL में अच्छी तेजी, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC और बजाज फाइनेंस 2% तक फिसले. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 ऊपर और 19 नीचे कारोबार कर रहे हैं.
Also Read This: ब्रोकरेज ने Hindalco और NALCO पर दिया बड़ा अलर्ट, मेटल सेक्टर में बढ़ने वाली है मुश्किलें !
सेक्टरवार मूवमेंट (Share Market Update)
FMCG इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी (1.22%) दर्ज हुई. बैंकिंग, मीडिया और मेटल इंडेक्स में भी मजबूती रही. ऑटो, IT और रियल्टी सेक्टर दबाव में रहे और गिरावट देखी गई.
ग्लोबल मार्केट का हाल (Share Market Update)
जापान का निक्केई 0.43% गिरकर 42,642 पर.
कोरिया का कोस्पी 0.15% फिसलकर 3,191 पर.
वहीं, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.74% ऊपर 25,183 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15% बढ़कर 3,849 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजार में भी कल बढ़त रही, डाउ जोंस 0.16%, नैस्डैक 0.53% और S&P 500 करीब 0.32% चढ़कर बंद हुआ.
Also Read This: CNG या Electric थ्री-व्हीलर : कौन देगा ज्यादा बचत और बेहतर परफॉर्मेंस, जानिए A2Z पूरी स्कीम ?
निवेशकों की खरीद-फरोख्त (Share Market Update)
26 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3,856 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. घरेलू निवेशकों (DIIs) ने इसके उलट 6,920 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की. अगस्त में अब तक FIIs ने 38,590 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने 83,340 करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश किया.
जुलाई में भी यही ट्रेंड रहा था, FIIs ने 47,666 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने 60,939 करोड़ की खरीदारी की.
कल का उतार-चढ़ाव (Share Market Update)
गुरुवार को बाजार बुरी तरह टूटा था. सेंसेक्स 706 अंक गिरकर 80,081 पर और निफ्टी 211 अंक टूटकर 24,501 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर लाल निशान पर रहे. आईटी कंपनियों HCL टेक और TCS में 1% से 2.8% तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, टाइटन और L&T जैसे शेयरों में करीब 1.2% तक की तेजी रही.
Also Read This: भारत ने ट्रंप की लगाई ‘लंका’: टैरिफ के सामने सीना तानकर खड़ा, हुआ, रूस से अब और ज्यादा तेल खरीदेगा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें