Share Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 30 दिसंबर को सेंसेक्स 170.35 (0.22%) अंकों की बढ़त के साथ 78,869.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 30.55 (0.13%) अंकों की बढ़त के साथ 23,843.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 26 में तेजी और 24 में गिरावट है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग सेक्टर सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. अदानी एंटरप्राइजेज इस समय निफ्टी का टॉप गेनर है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार (Share Market Update)
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.75 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.089 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 27 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 1 हजार 323.29 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 2 हजार 544.64 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.
27 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42 हजार 992 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5 हजार 970 और नैस्डैक 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19 हजार 722 पर क्लोज हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक