Share Market Update: महीने के पहले कारोबारी दिन यानी आज 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 84,200 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी में भी करीब 50 अंकों की गिरावट है, यह 25,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मेटल, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, आईटी शेयरों में आज तेजी है.
एशियाई बाजार में तेजी
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 1.47% और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.43% ऊपर है. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 8.06% ऊपर है.
30 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.04% बढ़कर 42,330 और नैस्डैक 0.38% बढ़कर 18,189 पर बंद हुआ था. एसएंडपी 500 भी 0.42% बढ़कर 5,762 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 9,791 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 6,645 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
कल बाजार में गिरावट आई
इससे पहले पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी 30 सितंबर को सेंसेक्स 1272 अंकों की गिरावट के साथ 84,299 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 368 अंकों की गिरावट आई, यह 25,810 पर बंद हुआ. (Share Market Update)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक