Share Market Update : शेयर बाजार में आज यानी 22 अगस्त को बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ 81,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी करीब 50 अंकों की तेजी है. यह 24,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट है. बैंकिंग और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज 4% से ज्यादा की गिरावट आई है.

जापान के निक्केई इंडेक्स में तेजी

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.63% और हांगकांग के हैंग सेंग में 0.25% की तेजी है. वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.08% की गिरावट है.

बुधवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 55.52 (0.14%) अंकों की बढ़त के साथ 40,890 पर बंद हुआ. नैस्डैक 102.05 (0.57%) अंकों की गिरावट के साथ 17,918 पर बंद हुआ.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 21 अगस्त को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹799.74 करोड़ के शेयर बेचे. घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹3,097.45 करोड़ के शेयर खरीदे.

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का दूसरा दिन

आईटी सॉल्यूशन देने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) का आज दूसरा दिन है. निवेशक 23 अगस्त तक इसके शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी इस इश्यू के जरिए 214.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 195 रुपये से 206 रुपये तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 72 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड 206 रुपये के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,832 का निवेश करना होगा.

कल बाजार में तेजी रही

इससे पहले कल यानी 21 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. सेंसेक्स 102 अंकों (0.13%) की बढ़त के साथ 80,905 पर बंद हुआ. निफ्टी में 71 अंकों (0.29%) की बढ़त देखने को मिली. यह 24,770 पर बंद हुआ.