Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (18 दिसंबर) को फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 256.89 (-0.32%) की गिरावट के साथ  80,427.56 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी करीब गिरावट है. 65.35 (-0.35%) अंकों की गिरावट के साथ 24,270.65 पर ट्रेड कर रहा है.

बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर्स नीचे और 14 ऊपर हैं. निफ्टी के 50 में से 23 शेयर्स नीचे और 27 ऊपर हैं. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया 0.74 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो 0.53 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक 0.51 प्रतिशत नीचे हैं. वहीं, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा सेक्टर में तेजी है.

जानिए एशियाई बाजारों का क्या है कारोबार ?

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.21 प्रतिशत नीचे है, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.95 प्रतिशत ऊपर है. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 17 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की शुद्ध बिक्री 6 हजार 409.86 करोड़ रुपए रही. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DII) ने 2 हजार 706.48 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.

17 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.61 प्रतिशत गिरकर 43 हजार 449 पर बंद हुआ. S&P 500 0.39 प्रतिशत गिरकर 6,050 पर और नैस्डैक 0.32 प्रतिशत गिरकर 20 हजार 109 पर बंद हुआ.

Share Market Update: मंगलवार को कैसा रहा बाजार का हाल ?

कल यानी मंगलवार (16 दिसंबर) को सेंसेक्स 1 हजार 64 अंकों की गिरावट के साथ 80 हजार 684 पर क्लोज हुआ. निफ्टी भी 332 अंकों की गिरावट के साथ 24 हजार 336 पर क्लोज हुआ. वहीं बीएसई मिडकैप 311 अंकों की गिरावट के साथ 47 हजार 816 पर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 29 में गिरावट और 1 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 49 में गिरावट और सिर्फ 1 में तेजी रही. एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट आई. निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 1.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी मेटल, बैंक, ऑटो, फार्मा में भी करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई.