Share Market Update: आज गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को साल के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 85,348.62 के ऊपर ट्रेड कर रहा है और इसमें करीब +128.02 (0.15%) अंकों की बढ़त है. वहीं निफ्टी भी +33.95 (0.13%) अंक चढ़कर 26,163.55 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

30 सेंसेक्स शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी है. NSE के मीडिया, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिख रही है. जबकि FMCG, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखा जा रहा है.

Also Read This: नया साल, नए नियम और ताबड़तोड़ झटका: LPG सिलेंडर के बढ़ें दाम, कार और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी हुए महंगे, जानिए 1 जनवरी से हुए ये 5 बड़े बदलाव

घरेलू निवेशकों ने आज 6,160 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं

31 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने 3,597.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने 6,759.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.

31 दिसंबर तक FIIs कुल 34,349.62 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं. इस दौरान बाजार को सपोर्ट कर रहे DIIs ने 79,619.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

Also Read This: साल के आखिरी दिन चांदी ने निवेशकों को रुलाया, रिकॉर्ड बनाने के बाद 18 हजार रुपये फिसली

नवंबर महीने में FIIs ने कुल 17,500.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. वहीं DIIs ने 77,083.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. इससे साफ है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का मजबूत सहारा मिल रहा है.

बुधवार को बाजार 546 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था

साल के आखिरी कारोबारी दिन 31 दिसंबर को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 546 अंक चढ़कर 85,221 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 191 अंक बढ़कर 26,130 पर बंद हुआ था.

30 सेंसेक्स शेयरों में से 25 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे. बैंकिंग, मेटल, एनर्जी और FMCG शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी.

Also Read This: एलन मस्क का SpaceX सैटेलाइट कंट्रोल से बाहर: बना मलबा, अब पृथ्वी की ओर बढ़ रहा…