शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में ड्रग्स तस्करी, यौन शोषण और जमीन हथियाने के आरोपी मछली परिवार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। उनके अवैध कब्जे कर बनाए साम्राज्य को ध्वस्त किया जा रहा है। इस बीच शारिक मछली के एक गुर्गे ने एक शख्स का ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दी है। साथ ही बीजेपी नेताओं और मंत्री सारंग को लेकर भी टिप्पणी की है।

सोशल मीडिया पर  बीच चौराहे पर गला काटने की दी धमकी 

दरअसल, शारिक मछली के करीबी माने जाने वाले शैलेश सिंह ने आज सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट किया। जिसमें उसने लिखा, ‘शारिक भाई भगवान की तरह पूज्यनीय हैं। आज नहीं तो कल सभी भाजपा नेताओं को और मंत्री सारंग को शारिक भाई के सामने झुकना पड़ेगा। यह सब उस कुत्ते जिसने मुझे विलोक किया Abhishek Jain Bhopal की वजह से हुआ है। उस हिजड़े का तो में और शारिक भाई ही बीच चौराहे पर गला काटेंगे। कोई रोक सके तो रोक लेना।’

पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार 

हालांकि, शैलेश सिंह नाम के शख्स ने 20 मिनट बाद ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर इसका फोटो वायरल हो गया। जिसके बाद पीड़ित अभिषेक जैन ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने बताया कि उसे आए दिन धमकी मिल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H