कुंदन कुमार, पटना. Farah Nishat Success Story: दिल्ली दंगे के आरोप में गिरफ्तार बिहार के जहानाबाद के युवक शरजील इमाम की बहन फरहा निशात ने बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा पास की है. फरहा अब जज बनेगी और इस उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. फरहा ने 139 वां रैंक हासिल किया है. शरजील को अभी तक कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है लेकिन शरजील की छोटी बहन फरहा की उपलब्धि के बाद परिवार में जश्न का माहौल है. फरहा की उपलब्धि को परिवार ने फरहा के साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया.
जेल में बंद भाई , जज बनेगी बहन
फरहा ने 32वीं न्यायिक सेवा में सफलता हासिल की है. इसकी जानकारी खुद शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने लिखा है ”जिंदगी का यही फलसफा है. एक तरफ भाई ज़ुल्म के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ने के खातिर जेल में तो दूसरी तरफ बहन ज़ुल्म के खिलाफ इंसाफ देने खातिर अब जज की कुर्सी पर बैठेंगी. छोटी बहन फरहा निशात 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण हो कर आज भाई को गर्व करने का मौक़ा दिया है. मुझे उम्मीद है कि अपने कार्यकाल में तुम अपने फैसलों से किसी बेगुनाह के साथ ज़ुल्म नहीं होने दोगी. अल्लाह तुम्हें हिम्मत और ताकत दें.”
प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई
वहीं, इस उपलब्धि पर फरहा का कहना है कि, उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है. जब से उन्होंने न्यायिक सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू की थी तभी से उनका सपना था कि यह दिन देखे कि वह सफल हुई है, और आज यह दिन सामने है तो खुशी हो रही है.
उन्होंने कहा कि, प्रीलिम्स क्लियर होने के बाद मेंस के लिए उन्होंने प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई की है. वह 12वीं तक बिहार बोर्ड से ही पड़ी है और इसके बाद उन्होंने लॉ किया. लॉकडाउन के दौरान जस्टिस आर भानुमति के यहां इंटर्नशिप करने का मौका मिला और फिर इसके बाद 2 साल उनके यहां काम किया. इसी दौरान उन्हें प्रेरणा मिली की न्यायिक सेवा की परीक्षा देखकर जज बनना चाहिए. और आज यह उपलब्धि सामने है.
ये भी पढ़ें- ‘…कोई फर्क नहीं पड़ने वाला’, सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बड़ा बयान
2020 में गिरफ्तार हुआ था शरजील इमाम
आपको बता दें कि शरजील इमाम के खिलाफ यूएपीए की धारा 13 और राजद्रोह का मामला दर्ज है. शरजील को जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था. उस पर दिल्ली के जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सीटी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं.
ये भी पढ़ें- ‘यह सही नहीं, हम इसे फेयर नहीं समझते’, संभल हिंसा और अजमेर शरीफ विवाद पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें