अंकुर तिवारी,बिलासपुर. यहां एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नवजात बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि आरपा नदी के किनारे एक शव मिला है.
जानकारी के अनुसार यहां आरपा नदी के किनारे एक नवजात बच्ची का शव मिला है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नदी के किनारे कुछ लोग मौजूद थे,जिन्हें ये नवजात बच्ची का शव दिखाई पड़ा,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सिविल लाइन थाना में दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार बच्ची को जन्म के बाद ही फेक दिया गया है.
बता दें कि इस तरह से नवजातों का शव मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी न सिर्फ प्रदेश से बल्कि अन्य राज्यों से भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. बहरहाल बिलासपुर के इस मामले में पुलिस को क्या सबूत मिलते हैं ये देखने वाली बात होगी.