दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में शामिल होने पर लगातार सियासी बयानबाजी जारी है. इसी क्रम में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को एक बयान देते हुए प्रणब मुखर्जी को 2019 के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता दिया .

जिसका जवाब प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता  शर्मिष्ठा मुर्खजी ने ट्विट कर दिया है. शर्मिष्ठ ने ट्वविट करते हुए राउत के बयान को खारिज कर दिया है और कहा है कि ‘श्रीमान राउत, राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद मेरे पिता फिर दोबारा सक्रिय राजनीति में कदम नहीं रखने जा रहे हैं.

बता दें कि रविवार को शिवसेना प्रवक्ता ने एक बयान देते हुए कहा था कि हमें लगता है कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में आरएसएस प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम आगे करने की तैयारी कर रहा है. राउत ने दावा किया किसी भी स्थिति में बीजेपी इस बार कम से कम 110 सीटों पर हारेगी.

गौरतलब है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 7 जून को आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई थी साथ ही शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अपने पिता प्रणब मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में जाने से ऐतराज जताया था.