नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग के एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शार्पशूटर हत्या और हत्या के प्रयास के दो मामलों में शामिल था. आरोपी की पहचान दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर निवासी नीरज (32) के रूप में हुई है. वह अपनी किशोरावस्था से ही गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त था और कई जघन्य अपराध करने के लिए मोंटी गिरोह में शामिल हो गया.

ये भी पढ़ें: AAP vs LG: दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार और लेफ्टिनेंट गवर्नर के बीच तनातनी, पिछले 2 उपराज्यपालों से भी नहीं बनी सरकार की, विधायक आतिशी ने लगाए ये आरोप

पुलिस को मिला था शार्प शूटर का इनपुट

मोंटी की हत्या के बाद वह शार्प शूटर के तौर पर बवाना-बाली गैंग में शामिल हो गया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) ईशा पांडे ने कहा कि दक्षिण-पूर्व जिले के क्षेत्र में हथियार का उपयोग कर रहे सक्रिय अपराधियों को ट्रैक करने और पकड़ने के काम पुलिस दल को सौंपा गया था. डीसीपी ने कहा कि 29 मई को सूचना मिली थी कि रात करीब 10.45 बजे नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग का एक शार्प शूटर बदरपुर की तरफ से चोरी की मोटरसाइकिल पर एमबी रोड होते हुए अपने एक दोस्त से मिलने आएगा.

नीरज बवाना

पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा

इसके बाद पुलिस ने लाल कुआं बस स्टैंड, एमबी रोड के पास जाल बिछाया और कई प्रयासों के बाद नीरज को पकड़ लिया. उसकी गिरफ्तारी के साथ उसके कब्जे से एक स्वचालित पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों को मारा जा रहा है, वे दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर हो रहे हैं, हाथ धरे बैठी है केंद्र सरकार: अरविंद केजरीवाल

नीरज बवाना ने दी है खुलेआम धमकी

गौरतलब है कि एक दिन पहले दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना के गैंग ने पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर नीरज बवाना के फेसबुक प्रोफाइल से एक पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया कि सिद्धू मूसेवाला उनका भाई था और अब वह दो दिन में उनकी हत्या का बदला लेंगे. पोस्ट में लिखा है कि “सिद्धू मूसेवाला की मौत का समाचार मिला. सिद्धू दिल से हमारा भाई था, दो दिन के भीतर रिजल्ट दे देंगे.” ऐसे में आने वाले दिनों में पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है.

गैंगवॉर की बढ़ी आशंका

आपको बता दें कि नीरज बवाना दिल्ली के टॉप गैंगस्टरों में से एक है और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. फेसबुक पोस्ट में नीरज बवाना ने टिल्लू ताजपुरिया, दविंदर भांबिया और कौशल गुड़गांव के गैंग को भी टैग किया. नीरज बवाना पर हत्या, डकैती, लूटपाट, फिरौती समेत संगीन अपराध के कई मामले दर्ज हैं. वह तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से गैंग को ऑपरेट कर रहा है. नीरज की गैंग में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के बदमाश शामिल हैं.