Shashi Tharoor: कांग्रेस (Congress) से नाराजगी से खबरों के बीच शशि थरूर अब पार्टी से आर-पार के मूड में आ गए हैं। तिरुवनंतपुरम से चार बार के कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) के नये बयान ने कांग्रेस हाईकमान की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस सांसद ने हाईकमान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं है तो उनके पास दूसरे काम भी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास काम की कमी नहीं है। दरअसल शशि थरूर साल 2026 में आने वाले केरल विधानसभा चुनाव पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ये बातें कही।

‘हमारा फायदा उठाता है भारत…’, USAID Funding पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- बैलेट सिस्टम पर क्यों नहीं लौटते- Donald Trump on USAID

थरूर ने बताया कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और केरल कांग्रेस के नेता रमेश चेन्निथला सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के आग्रह पर ही वह संयुक्त राष्ट्र संघ में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अमेरिका में अपनी आरामदायक जिंदगी छोड़कर वापस राजनीति में आए थे।

पैसा फ्री का था जो खा के बैठ गया… SBI क्रेडिट कार्ड एग्जीक्यूटिव ने कस्टमर को भेजा ऐसा मैसेज, फिर कटा भयंकर बवाल, स्क्रीन शॉट वायरल, मामले में बैंक ने ली एंट्री

थरूर ने कहा, ‘यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन मैंने इस ओर पार्टी को ध्यान दिलाया है। कई कार्यकर्ताओं को भी लगता है कि केरल कांग्रेस में लीडर की कमी है। यहां तक ​​कि यूडीएफ में कांग्रेस के सहयोगी भी मुझसे यह कह चुके हैं।

‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए शख्स ने चाकू से बोला हमला, इतने लोगों की गई जान, जानिए कहां का है ये मामला, Watch Video

अपने लोकसभा क्षेत्र में लगातार जीत पर वह कहते हैं, ‘तिरुवनंतपुरम में मेरी अपील पार्टी की तुलना में कहीं ज्यादा है। लोगों को मेरा बात करने का तरीका और व्यवाहर पसंद है। यहां तक ​​कि जो लोग आम तौर पर कांग्रेस के खिलाफ रहते हैं, वह भी मुझे वोट देते हैं। 2026 के चुनाव में हमें इसी तरह वोटर्स को अपने साथ रखना है।

वे हम पर कीचड़ फेंकते हैं: वामपंथियों पर भड़कीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, बोलीं- मोदी, मेलोनी और ट्रंप जब एकसाथ बोलते हैं तो उनके सीने पर…?

केरल में नेतृत्व संभालने के लिए मैं दूसरों से कहीं ज्यादा आगे

शशि थरूर ने बताया, कई ऑर्गनाइजेशन के द्वारा किए गए सर्वे में यह साफ हुआ है कि केरल में नेतृत्व संभालने के लिए मैं दूसरों से कहीं ज्यादा आगे हूं। अगर कांग्रेस पार्टी मेरा इस्तेमाल करना चाहती है, तो मैं पार्टी के लिए मौजूद रहूंगा। अगर उन्हें मेरी जरूरत नहीं, तो मेरे पास करने के लिए अपने काम भी हैं। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है। मेरे पास किताबें, भाषण और दुनिया भर से निमंत्रण हैं।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m