नई दिल्ली:  सुनंदा पुष्कर मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की परेशानी बढ़ गई है. थरूर पर इस मामले में बतौर आरोपी केस चलाया जाएगा. उन्हें इसके लिए समन भेजा गया है. थरूर को 7 जुलाई को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है. शशि थरूर पर सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. साथ ही उन पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया गया है.

शशि थरूर पर चलेगा केस

7 जुलाई को कांग्रेस नेता शशि थरूर पर ट्रायल शुरू होगा और उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा. दिल्ली पुलिस ने 3000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दायर की थी जिसके आधार पर कोर्ट ने थरूर को आरोपी माना। इस मामले में कई बार कांग्रेस नेता से दिल्ली पुलिस लंबी पूछताछ भी कर चुकी है. कोर्ट के इस आदेश के बाद शशि थरूर ने एक पत्र जारी कर कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. और आगे भी करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील की है कि उनके निजता का सम्मान किया जाए.

 

क्या है मामला

थरूर से वर्ष 2010 में विवाह करने वाली पुष्कर को दिल्ली के लीला पैलेस होटल में 17 जनवरी 2014 को रहस्यमयी हालत में मृत पाया गया था. माना जा रहा है कि इस मामले में शशि थरूर के खिलाफ सबसे अहम सबूत दिल्ली एयरपोर्ट पर थरूर और सुनंदा के बीच हुआ विवाद ही रहा. जानकारी के मुताबिक सुनंदा पुष्कर और थरूर के बीच त्रिवेंद्रम से दिल्ली आ रही फ्लाइट में इस कदर झगड़ा हुआ था कि दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही सुनंदा ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था. दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज को पहले ही जब्त कर लिया था.