सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. लल्लूराम डॉट की खबर का बड़ा असर हुआ है. शनिवार शाम को राजधानी में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां संबंधित खबर प्रकाशित की थी. इसमें रायपुर के गोल बाजार और साइंस कॉलेज ग्राउंड में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की जानकारी दी गई थी. खबर के बाद प्रशासन हरकत में आई. कलेक्टर और एसएसपी की उपस्थिति में विभिन्न थोक बाजार के प्रतिनिधियों से चर्चा किया गया. चर्चा के बाद सर्व सम्मति से ये निम्न निर्णय लिये गए-
- सोमवार से सांईस कॉलेज स्थित थोक बाजार बंद किया जायेगा.
- शास्त्री बाजार का थोक बाजार रावनभाठा में सोमवार से प्रारंभ किया जायेगा.
- शास्त्री बाजार संघ अपने पंजीकृत व्यापारियों को टोकन देगा. टोकनधारी ही बाजार में प्रवेश करेंगें.
- चिल्हर का व्यवसाय रावनभाठा मैदान से नहीं होगा। 5. कुम्हारी के थोक व्यापारी यदि रायपुर में विक्रय करना चाहते है तो वे तुलसी बाराडेरा से व्यवसाय कर सकेंगे.
- कोई भी थोक व्यवसायी (सब्जी, फल, आलू, प्याज) चिल्हर का व्यवसाय नहीं करेंगे. अर्थात आम जनता का प्रवेश थोक बाजार में नहीं होगा.