साल 2024 के फरवरी मार्च तक देश में कुल तीन तरह की वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा. जून 2023 तक देश के हर राज्य को वंदे भारत का गिफ्ट मिल जाएगा. ये बातें रेल मंत्री ने कही हैं. गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसे 100 फीसदी भारतीय तकनीक से बनाया गया है. जिससे शताब्दी, राजधानी जैसे ट्रेनों को बदलने के लिए तैयार किया जा रहा है. इस ट्रेन का निर्माण चेन्नई के इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में किया जा रहा है.

रेल मंत्री ने कहा कि अगले तीन से चार सालों के भीतर देश के सभी रेलवे ट्रैक को अपग्रेड करने का काम कर लिया जाएगा. जिससे वंदे भारत आराम से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकेगी. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि देश में कुल तीन तरह की वंदे भारत का संचालन किया जाएगा.

100 किलोमीटर से कम दूरी के लिए वंदे मेट्रो

100 से 550 किलोमीटर की दूरी के लिए वंदे चेयर कार और 550 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए वंदे स्लीपर की शुरुआत की जाएगी. झारखंड, बिहार के यात्रियों की अत्याधुनिक सुविधा वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से पटना की भी चलेगी. वर्तमान में भारत में विभिन्न मार्गों पर 18 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हैं. 2018 में लॉन्च की गई वंदे भारत एक्सप्रेस को अगले साल फरवरी-मार्च तक तीन संस्करण मिलेंगे.

भारतीय रेलवे ने मुंबई लोकल ट्रेन नेटवर्क की मौजूदा उप-शहरी ट्रेनों को बदलने के लिए 238 वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों की खरीद को मंजूरी दी. ये ट्रेनें ऑनबोर्ड वाई-फाई और अन्य आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेंगी. जिससे वे शहरी केंद्रों के बीच परिवहन का सबसे तेज और सबसे आधुनिक तरीका बन जाएगी.