मुंबई. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर Dilip Kumar ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद सभी फैंस और उनके साथियों ने दुख जाताया. Shatrughan Sinha ने भी एक्टर के जाने पर दुख जाताया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह हैरान हैं कि क्यों अभी तक दिलीप कुमार को भारत रत्न नहीं मिला.

Shatrughan Sinha ने कहा कि मैं कम्पेयर नहीं करना चाहता, जिन्हें भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है, लेकिन दिलीप कुमार साहब इस अवॉर्ड के लिए पूरी तरह से काबिल थे. वैसे दिलीप कुमार को पद्म भूषण, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्म विभूषण से नवाजा चुका है.

इसे भी पढ़ें- Naseeruddin Shah के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सामने आईं पहली तस्वीरें, ऐसा है हाल …

जिसके बाद Shatrughan Sinha ने इस दौरान एक्टर को ट्रेजडी किंग कहने पर भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, ‘दिलीप साहब टाइमिंग के मास्टर थे और जब आप टाइमिंग के बारे में बात करते हैं, तो मतलब कॉमेडी की बात कर रहे हैं. दिलीप साहब कॉमेडी में भी माहिर हैं. अगर आपने आजाद और गंगा जमुना देती है तो आपको पता ही होगा.’

Shatrughan Sinha ने कहा, ‘सिनेमा के आखिरी मुग़ल चले गए. हमने 1988 में राज कपूर और 2011 में देव आनंद को खो दिया था और याद रहे कि उनके जाने का घाव अभी तक भरा नहीं है. ये तीनों एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटीज थे. दिलीप कुमार के जाने से शो तो चलता रहेगा, लेकिन कभी वैसा नहीं रहेगा.’

इसे भी पढ़ें- England Test Series : चोटिल हुए Shubman Gill की जगह कौन लेगा? BCCI ने कही यह बात …

बेटे को दिया था आशीर्वाद

Shatrughan ने उस मोमेंट के बारे में भी बताया कि जब Dilip Kumar ने बेटे लव की शादी से पहले उसे आशीर्वाद दिया था. शत्रुघन सिन्हा ने कहा, सायरा जी ने मुझे बताया कि उनकी तबीयत खराब है और वह शादी अटेंड नहीं कर पाएंगे. मैंने उनसे कहा कि मैं उनके घर पर बच्चों को लेकर आता हूं और दोनों उन्हें आशीर्वाद दे दें. हम एक दिन पहले वहां गए.

Dilip Kumar ने लव के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद दिया. आगे Dilip Kumar के 94 बर्थडे के बारे में बताते हुए शत्रुघन सिन्हा  ने कहा, दिलीप साहब के 94 बर्थडे पर मैं और धर्मेंद्र उनके साथ काफी देर तक बैठे रहे थे और हमने बहुत बात की थी.