जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर कोई गुस्से में है. आतंकियों ने इस हमले में 28 निर्दोषों लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा दिया है. इस आतंकी घटना पर कई सेलेब्स ने दुख व्यक्त किया है. वहीं, अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

हमले पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा
बता दें कि पहलगाम आतंकी घटना को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा, “ये हिंदुओ- हिंदुओं क्यों कह रहे हैं. हिंदू-मुस्लमान सब भारतीय हैं वहां पर, ये गोदी मीडिया जरूरत से कुछ ज्यादा ही चला रही है. ये प्रोपैगेंडा वॉर ज्यादा चल रहा है हमारे मित्र माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से और उनके ग्रुप की तरफ से है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
‘अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है’
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने आगे कहा, ” मैं समझता हूं ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है, इसे बहुत गहराई के साथ देखना चाहिए. हमें ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए और ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे तनाव बढ़े. अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
बता दें कि पहलगाम की घाटी में 22 अप्रैल मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF यानि लश्कर-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. आतंकियों ने टूरिस्टों का धर्म पूछकर उन्हें चुनचुन कर मारा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक