नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के प्रचार में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ जुटे हैं. तीन चरणों के चुनाव के बाद शेष चरणों के लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कांग्रेस के टिकट पर बिहार के पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा भी पार्टी के लिए प्रचार करने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचे थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को मोहम्मद अली जिन्ना की पार्टी बताया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस को बताया जिन्ना की पार्टी
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘सरदार पटेल से लेकर महात्मा गांधी तक, महात्मा गांधी से लेकर जवाहरलाल नेहरू, मोहम्मद अली जिन्ना तक, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक की ये पार्टी है. देश के विकास और स्वतंत्रता में उनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका थी. यही कारण है कि मैं यहां आया हूं. अगर आ गया हूं पहली और आखिर बार कांग्रेस पार्टी में तो मुड़कर वापस जाने के लिए नहीं आया हूं.’
#WATCH Shatrughan Sinha, Congress in Chhindwara, MP: Congress family from Mahatma Gandhi to Sardar Patel to Mohd Ali Jinnah to Jawaharlal Nehru…it's their party, they had the most important role in development & freedom of the country. This is the reason I've come here. (26.4) pic.twitter.com/HJg3EV8rNE
— ANI (@ANI) April 27, 2019
जिन्ना को लेकर पहले भी हुआ था विवाद
इस दौरान मंच पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे. छिंदवाड़ा से इस बार सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर तंज करते हुए कहा, कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूंही कोई बेवफा नहीं होता. जिन्ना को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमा सकती है. बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर खूब हंगामा हुआ था. बीजेपी ने इसपर आपत्ति जताई थी जबकि आरएसएस और विहिप जैसे संगठनों ने भी कहा था कि देश का बंटवारा करवाने वाले जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नहीं होनी चाहिए.
छिंदवाड़ा की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा ने की जिन्ना की तारीफ
लंबे समय तक अनबन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. सिन्हा पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं जबकि उनके सामने भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतारा है. इसके पहले इस सीट से सिन्हा ही बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OEBGO3ptlrk[/embedyt]