Shatrughan Sinha On Shekhar Suman: शेखर सुमन के बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने पर तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया है। TMC नेता ने शेखर सुमन पर तंज कसते हुए कहा कि- क्या 2009 में मुझसे मिली अपनी हार भूल गए हैं। शेखर सुमन ने साल 2009 में पटना साहिब लोकसभा सीट (Patna Sahib Lok Sabha seat) से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ थी। उस समय शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी में थे।
बता दें कि ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) एक्टर शेखर सुमन ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण के मतदान के दिन मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े की मौजूदगी में शेखर सुमन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। शेखर सुमन के साथ ही कांग्रेस नेता राधिका खेरा (Radhika Khera) ने भी बीजेपी का दामन थामा था।
शेखर सुमन के भाजपा में जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने का समय बहुत दिलचस्प है. वह एक राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए हैं, वह भी सत्ताधारी पार्टी में, जबकि लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। क्या वह शाही हार भूल गए हैं मई 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मुझसे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था? मैं तब भाजपा का अभिन्न अंग था, उस दौरान लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) जैसे दिग्गज भारतीय जनता पार्टी का चेहरा थे। भाजपा ने एक लंबा सफर तय किया है। मुझे उम्मीद है कि शेखर सुमन को पता है कि वह क्या कर रहे हैं।
शेखर सुमन को दी शुभकामनाएं
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा अब अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सदस्य के रूप में आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य (लोकसभा) हैं। उन्होंने कहा कि वे शेखर सुमन को शुभकामनाएं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें यह अनोखा कदम उठाने के लिए किसने प्रेरित किया. लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक