राजीव मिश्रा. भिलाई. शायर रजा मुराद ने भिलाई के मदरसे में सौ फीट ऊँचा तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. साथ ही उन्होंने इस अवसर पर देशभक्ति से लबरेज शब्दों में कहा कि वे फिर आने वाले 15 अगस्त को यहाँ शान से तिरंगा फहराने आयेंगे. रजा मुराद ने इस मौके पर कई बातें शायराना अंदाज में रखी.
यूँ तो मदरसे में तिरंगा फहराने में कोई नई बात नहीं है. जिसके बारे में कुछ अलग से बात की जाये. देशभर के अनेक मदरसों में तिरंगा फहराया जाता है. भारत के गुलामी के दौर में मुसलमानों ने भी बड़े शान से गर्दन कटाई थी. ये तो भारत की अभिन्न संस्कृति है कि हम विविध रंगों- चश्मों के बावजूद एक ही हैं. अनेकता में एकता हमारी विरासत रही है.
भिलाई में रजा मुराद के आने और 100 फीट ऊँचा तिरंगा फहराने में नई बात ये थी कि पहली बार मदरसे में 100 फीट ऊँचा तिरंगा फहराया गया.जाने-माने शायर और फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने भिलाई के कैम्प-2 में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर कहा कि संविधान की रक्षा में और भारत की आन-बान-शान को बनाये रखने में सरहद पर भी मुसलमान अपना सर कटाने के लिए भी पीछे नहीं हटेंगे. रजा मुराद ने देश की संस्कृति पर और जीवन के कई पहलुओं पर शायराना अंदाज में बात रखी. साथ ही रजा मुराद भिलाई आने की बात पर बोले कि यहाँ उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला. वे फिर 15 अगस्त को यहाँ झंडा फहराने आयेंगे.