मुंबई. यूं तो हमने ढेर सारे माडल्स के बारे में सुना है. हम अगर माडलिंग इंडस्ट्री के बारे में जानते हैं तो माडल्स शब्द से हम सब परिचित ही होते हैं. अगर हम आपको बताएं कि दुनिया में एक शख्स ऐसी है जिसे सुपर माडल कहते हैं. खास बात ये है कि ये तमगा सिर्फ पूरी दुनिया में एक ही शख्स को मिला है औऱ उसका नाम है नाओमी कैंपबेल.

1970 में जन्मी नाओमी ने सिर्फ 15 साल की उम्र से माडलिंग शुरु कर दी थी और आलम ये था कि सिर्फ सालभर बाद ही नाओमी दुनिया के सबसे मशहूर फोटोग्राफर्स औऱ ब्रांड्स के लिए माडलिंग करती नजर आ रही थी. 1990 में दुनिया भर के माडल्स के लिए उनके काम औऱ मशहूरियत के मुताबिक रैंकिंग दी गई जिसमें नाओमी को सुपरमाडल के तमगे से नवाजा गया. जो आज तक बरकरार है.

पूरी दुनिया में नाओमी की पाप्युलैरिटी का आलम ये है कि उनका एक फोटोशूट रिलीज होने के बाद पूरी दुनिया के करोड़ों लोगों के लिए टाक आफ द टाउन बन जाता है. दुनिया का कोई भी फैशन ब्रांड हो नाओमी के बिना अधूरा होता है.

डोल्चे एंड गबाना, अरमानी, वाग, वर्साचे या फिर डीजल. नाओमी हर ब्रांड के लिए माडलिंग औऱ फोटो शूट कर चुकी हैं. अमेरिका के ढेर सारे टीवी शोज, फैशन मैगजीन के कवर फोटो पर नाओमी का होना आम बात है. इतना ही नहीं वो अपनी कमाई का ढेर सारा हिस्सा चैरिटी में खर्च कर देती हैं. जो उनको अपने फैंस में और भी लोकप्रिय बनाता है.

आपको शायद ही पता हो कि मुंबई में आतंकी हमले में पीड़ितों को बेहद खामोशी से नाओमी ने अपनी संस्था की तरफ से मदद भेजी थी. इन दिनों उनका फैशन मैगजीन जीक्यू के लिए किया गया फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है.