Nude Video Call : न्यूड वीडियो कॉल कर अपने जाल में फंसाने वाली तीन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद पुलिस ने तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है. ये युवतियां लोगों को न्यूड वीडियो कॉल कर पहले अपने जाल में फंसती थीं, फिर उन्हे ब्लैकमेल करती थीं.
थाना विजयनगर पुलिस ने न्यूड वीडियो काल कर ब्लैकमैल कर पैसे हडपने व साइबर अपराध करने वाली इन 3 शातिर युवतियों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग में शामिल एक महिला और एक व्यक्ति जो इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है, वो फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को इन युवतियों के पास से 3 मोबाइल फोन, 3 वैव कैमरा, 2 आधार कार्ड, 2 चैक बुक, 2 पैन कार्ड, 2 लैपटॉप व 1 राउटर के बरामद हुआ है.
गिरफ्तार हुई युवतियों ने बताया की स्ट्रिप चैट नामक एक वेबसाइट के माध्यम से यह लोगों से बात करके उनके नंबर शेयर करते थे. फिर उन्हें न्यूड वीडियो कॉल करती थीं और स्क्रीन रिकॉर्ड करके बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूल की जाती थी. पुलिस द्वारा पकड़ी गई इन युवतियों में से 2 की उम्र महज 19- 19 साल है और एक युवती 26 साल की है. यह सभी पिछले 1 साल से इस काम में लगे हुए थे.
पुलिस पुलिस को इस गैंग के सरगना आकाश और उसकी महिला साथी रेनू की तलाश है. पुलिस ने जब इस गैंग के दो अकाउंट को चेक किया तो उसमें 13 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन पाया गया है. फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और पिछला रिकॉर्ड भी चेक कर रही है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि थाना विजयनगर में सैलून वर्ड नाम का एक पार्लर है जहां पर कुछ अवैध गतिविधि चल रही थी जब पुलिस ने छापा मारकर इन युवतियों को गिरफ्तार किया तब इस पूरे गैंग का खुलासा हुआ.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत