शेखुपुरा। शहर के लालबाग मोहल्ले में एक युवा की प्रेम प्रसंग के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतक गोलू कुमार (22 वर्ष) जो कि जितेंद्र उर्फ जीतू राम के पुत्र थे। युवक के शरीर पर गहरे जख्म पाए गए। मृतक के परिवार ने प्रेमिका व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गोलू का चक दीवान मोहल्ले की एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों ने 17 अगस्त को मिलकर घर से भागने और विवाह करने का फैसला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती अपने घर से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये नकद लेकर चली गई थी। उसके बाद युवती के परिजनों ने टाउन थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई जिसमें गोलू के परिवार को भी आरोपी बनाया गया। इस बीच युवती और युवक दोनों की तलाश शुरू हो गई।

अस्पताल का खुलासा

28 सितंबर को युवती के परिजनों ने गोलू के भाई को बताया कि वे दोनों को हरियाणा के पानीपत से पकड़कर शेखुपुरा ले आ रहे हैं। युवक के भाई ने गोलू से बात करने की कोशिश की लेकिन कॉल कट गई। 29 सितंबर को सूचना मिली कि गोलू अस्पताल में भर्ती है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्हें गोलू का शव मिला। अस्पताल लाने से पहले उसकी हालत गंभीर बताई गई थी।

पोस्टमार्टम ने खोले राज, दर्ज की गई FIR

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर गहरे जख्म और चोट के निशान मिले। मृतक की माता प्रतिमा देवी की शिकायत पर पुलिस ने युवती के पिता संजय यादव भाई मनीष कुमार मां काजल देवी सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

परिवार का आरोप

परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने युवती व युवक को समय रहते बरामद किया होता तो गोलू की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने पूछ लिया कि पुलिस को सूचना क्यों देर से मिली और कार्रवाई क्यों नहीं हुई।